ग्रामीण भारत में वस्त्र उपभोग पर मनरेगा योजना के प्रभाव का आकलन (2011)
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) भारत सरकार की योजना ग्रामीण परिवारों को आवश्यक रोजगार की गारंटी दे रही है । इससे ग्रामीण श्रमिकों को शहर में रोजगार के लिए आने की संख्या सीमित रखने में मदद मिलती है । मनरेगा के लाभार्थी परिवारों के वस्त्र और कपड़ों की खपत पर योजना के प्रभाव का आकलन करने के लिए वस्त्र समिति ने इस अध्ययन को लागू किया है ताकि यह योजना लागू करने पर वस्त्र उपभोग और ग्रामीण भारत में वस्त्रों की मांग की समग्र वृद्धि का आकलन किया जा सके ।
मनरेगा के तहत परिवार की आय में वृद्धि और वस्त्र उपभोग पर इसके प्रभाव का आकलन करने के लिए यह अध्ययन आयोजित किया गया है। मनरेगा के लाभार्थी परिवारों द्वारा वस्त्रों पर खर्च में 2007 में 1080.94 रुपये की तुलना में 2010-11 में 1282.93 का 4.38 प्रतिशत सीएजीआर दिखाया गया है।