अनुसंधान एवं विकास
प्रयोगशालाओं का मुख्य कामकाज में से एक कार्य वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास करना भी है। मुंबई प्रयोगशाला ने सीटीआरएल(अब सीआईआरसीओटी) के साथ रक्षा मंत्रालय के लिए अग्निरोधी वस्त्र पर अनुसंधान एवं विकास कार्य किया है । इस प्रक्रिया में, कपास की फोस्पोराइजेशन की एक नई विधि का पेटेंट विकसित किया गया था। प्रयोगशाला के पदाधिकारियों ने अनेक प्रकार का अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं का कार्य किया । इससे उनकी प्राप्ति का परिणाम एमएससी और पीएचडी जैसी उच्च योग्यता के लिए हुआ है । प्रयोगशालाओं की हाल ही में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों की सूची नीचे दी गई है:
Hindi